विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

क्रीमिया को खुद में मिलाने के रूस के कदम की ओबामा ने की निंदा

वाशिंगटन:

क्रीमिया को खुद में मिलाने के रूस के कदम की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को तत्काल यूक्रेन भेजने पर सहमति जताई।

ओबामा और एंजेला के बीच टेलीफोन पर बातचीत होने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, नेताओं ने क्रीमिया को खुद में मिलाने के रूस के कदम की निंदा की। यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि ‘ऑर्गनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी कोऑपरेशन इन यूरोप’ और संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को तत्काल दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन भेजना महत्वपूर्ण है। ओबामा और मर्केल ने यूक्रेन संकट के हल के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर राजनयिक माध्यमों से इस तरह दबाव बनाते रहने पर सहमति जताई, जिससे रूस और यूक्रेन..दोनों देशों की जनता के हितों की रक्षा होगी।

इस बीच, यूक्रेन से रूसी सैनिकों को वापस बुलाने के लिए मॉस्को पर दबाव बनाने में नाकाम रहे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि मॉस्को गलत राह पर जा रहा है।

केरी ने विदेश मंत्रालय के एक आयोजन के दौरान कहा (रूसी) राष्ट्रपति (व्लादिमीर पुतिन) के पास इतिहास के लिए भले ही अपना नजरिया हो, लेकिन मैं मानता हूं कि उन्होंने और रूस ने जो किया है, उसके बाद वह इतिहास के गलत रास्ते पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रीमिया, यूक्रेन संकट, बराक ओबामा, Barack Obama, Russia, Crimea, Ukraine Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com