विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

ओबामा ने अपने कुत्ते को सास से कहीं ज्यादा करिश्माई बताया

ओबामा ने अपने कुत्ते को सास से कहीं ज्यादा करिश्माई बताया
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने (चुनाव) अभियान के दौरान एक जगह भाषण में यह कह डाला कि उनका पालतू कुत्ता उनकी सास से ज्यादा करिश्माई है लेकिन लगता है कि कहीं जनाब अपने इस मसखरेपन से पारिवारिक मुश्किल में न फंस जाएं।

आयोवा प्रांत में अपने अभियान के दौरान ओबामा ने कहा, ‘‘मैं अपने जीवन के बारे में कुछ बात बताऊं।’’ उन्होंने कहा कि उनके परिवार में करिश्मा की रैकिंग की दृष्टि से देखा जाए तो उनकी पत्नी, उनकी बेटियां, बो (कुत्ता), उनकी सास फिर वह आते हैं।

हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक उन्हें तुरंत अपनी गलतियों का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत कहा कि उनकी सास मैरियन रोबिनसन वास्तव में उनके कुत्ते से ज्यादा करिश्माई है।

उन्होंने कहा, ‘‘वाकई, मेरी सास बो से पहले आती हैं। मैं अपनी सास को भी प्यार करता हूं। उन्हीं से मिशेल का चेहरा मोहरा मिलता जुलता है।’’ ओबामा वर्ष 2008 में अपनी बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी अपनी सास पर डालकर ‘पहली नानी’ नियुक्त करने वाले बने और तब से रोबिनसन व्हाइट हाउस में रहती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
US Presidential Election, Barack Obama, Mother In Law Comment, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बराक ओबामा, सास पर टिप्पणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com