वाशिंगटन:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ ही 'साल मुबारक' कहा और विस्कोंसिन गुरुद्वारा त्रासदी के बाद सिख समुदाय के संयम और हौसले की सराहना की।
गुरुद्वारा गोलीबारी कांड में सिख समुदाय के छह लोग मारे गए थे। दीपावली के मौके पर हर किसी को शुभकामनाएं देते हुए ओबामा ने कहा, दिवाली मना रहे लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। आपको, आपके परिजनों और प्रिय लोगों को दिवाली की बधाई और साल मुबारक।
उन्होंने कहा, इस वर्ष के शुरुआत में हमें दुनिया में मौजूद बुराई का तब अहसास कराया गया, जब एक बंदूकधारी ने ओक क्रीक में सिख गुरुद्वारे में घुसकर गोलीबारी की। ओबामा ने कहा, इस भयानक त्रासदी के मौके पर हमने उस समुदाय के संयम और हौसले को देखा, जो अपने धर्म से अपनी ताकत पाता है और अपने सिख तथा गैर-सिख पड़ोसियों के साथ भाईचारे की भावना से रहता है।
उन्होंने कहा, हमने लगाव और प्यार को भी देखा। त्रासदीपूर्ण दिन के बाद हमें अपनी अमेरिकी विविधता और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की याद दिलाई गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आज, घर में और पूरी दुनिया में हिन्दू, जैन, सिख तथा कुछ बौद्ध दिवाली का त्योहार मनाएंगे। प्रकाश का पर्व। दिवाली परिजनों और मित्रों के साथ खुशियां मनाने का वक्त है, जिसमें अच्छा भोजन और नाच गाना प्रमुख रहता है।
गुरुद्वारा गोलीबारी कांड में सिख समुदाय के छह लोग मारे गए थे। दीपावली के मौके पर हर किसी को शुभकामनाएं देते हुए ओबामा ने कहा, दिवाली मना रहे लोगों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। आपको, आपके परिजनों और प्रिय लोगों को दिवाली की बधाई और साल मुबारक।
उन्होंने कहा, इस वर्ष के शुरुआत में हमें दुनिया में मौजूद बुराई का तब अहसास कराया गया, जब एक बंदूकधारी ने ओक क्रीक में सिख गुरुद्वारे में घुसकर गोलीबारी की। ओबामा ने कहा, इस भयानक त्रासदी के मौके पर हमने उस समुदाय के संयम और हौसले को देखा, जो अपने धर्म से अपनी ताकत पाता है और अपने सिख तथा गैर-सिख पड़ोसियों के साथ भाईचारे की भावना से रहता है।
उन्होंने कहा, हमने लगाव और प्यार को भी देखा। त्रासदीपूर्ण दिन के बाद हमें अपनी अमेरिकी विविधता और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की याद दिलाई गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आज, घर में और पूरी दुनिया में हिन्दू, जैन, सिख तथा कुछ बौद्ध दिवाली का त्योहार मनाएंगे। प्रकाश का पर्व। दिवाली परिजनों और मित्रों के साथ खुशियां मनाने का वक्त है, जिसमें अच्छा भोजन और नाच गाना प्रमुख रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं