विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

बराक ओबामा ने राष्ट्रीय कर्ज़ बढ़ा दिया है : राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप

बराक ओबामा ने राष्ट्रीय कर्ज़ बढ़ा दिया है : राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप
क्लीवलैंड: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का नॉमिनेशन स्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात को देश की जनता से सुरक्षा को बहाल करने का वादा किया। रिपब्लिकन कन्वेंशन संबोधन के दौरान डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की आलोचना करते हुए उन्हें उस राजनैतिक जमात का हिस्सा बताया, जिसकी वजह से देश समस्याओं से घिरा हुआ है।

यहां पढ़िए, उनके भाषण के मुख्य अंश...
  • मैं पूरी विनम्रता के साथ आपका नॉमिनेशन स्वीकार करता हूं...
  • हम राजनेताओं के नेतृत्व में रहते हैं, जो कभी 'अमेरिका सबसे पहले' नहीं सोचते...
  • हम अपने देश को रक्षा, सुरक्षा तथा शांति की ओर ले जाएंगे...
  • हमारे देश को प्रभावित करने वाली हिंसा जल्द ही खत्म होगी...
  • अब हर किसी का लिहाज़ करते हुए बात करना संभव नहीं...
  • हिंसा को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयास पलटे जा रहे हैं...
  • गरीबी और बेरोज़गारी बढ़ी है...
  • राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रीय कर्ज़ बढ़ा दिया है...
  • अमेरिका में नेतृत्व परिवर्तन की ज़रूरत है...
  • हमारी पुलिस पर हमला, हमारे शहरों में आतंकवाद, हमारी जीवनचर्या के लिए खतरा है...
  • ज़रूरी नहीं है कि हिलेरी क्लिंटन की विरासत ही अमेरिका की विरासत हो...
  • चार साल से हिलेरी के रहने पर हमें क्या मिला... 2009 तक आईएसआईएस का नामोनिशान तक नहीं था... लेकिन अब हमारे पास क्या है... आईएसआईएस दुनियाभर में पांव पसार चुका है... लीबिया तबाह हो रहा है, और हमारे राजदूत और स्टाफ मरने के लिए छोड़ दिए गए...
  • सो, यही उनकी विरासत है - 'मौत', 'तबाही', 'आतंकवाद' और 'कमज़ोरी'...
  • आइए, नवंबर में उन्हें हरा दें...
  • मैं आप लोगों को अपने साथ पाकर खुश हूं...
  • मेरे लिए अमेरिकी जनता सबसे पहले होगी...
  • मैं आपकी आवाज़ हूं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन प्रत्याशी, हिलेरी क्लिंटन, Donald Trump, US Presidential Election, Republican Candidate, Hillary Clinton, Barack Obama, बराक ओबामा