विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2014

ओबामा ने नोबेल पुरस्कार जीतने पर कैलाश सत्यार्थी, मलाला को बधाई दी

ओबामा ने नोबेल पुरस्कार जीतने पर कैलाश सत्यार्थी, मलाला को बधाई दी
बराक ओबामा की फाइल तस्वीर
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत में बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाने वाले कैलाश सत्यार्थी और पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई को नोबेल शांति पुरस्कार जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि यह उन लोगों की जीत है, जो प्रत्येक मनुष्य का सम्मान बरकरार रखने के लिए प्रयासरत हैं।

ओबामा ने अपने बयान में कहा, मिशेल, मेरे और अमेरिका के सभी लोगों की ओर से मैं मलाला यूसुफजई और कैलाश सत्यार्थी को नोबेल शांति पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, यह घोषणा ऐसे सभी लोगों की जीत है, जो प्रत्येक मनुष्य के सम्मान की रक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं।

साल 2009 का नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले ओबामा ने कहा, मलाला और कैलाश को मान्यता प्रदान करके नोबेल समिति ने हमें इनके काम को याद दिलाया है, जो सभी युवाओं के अधिकारों एवं स्वतंत्रता की रक्षा करने और लिंग, पृष्ठभूमि से इतर उनके ईश्वर प्रदत्त क्षमता का उपयोग करने का मौका सुनिश्चित करने से जुड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलाश सत्यार्थी, नोबेल पुरस्कार, शांति का नोबेल पुरस्कार, मलाला यूसुफजाई, बराक ओबामा, Kailash Satyarthi, Nobel Prize For Peace, Nobel Prize Winner Kailash Satyarthi, Malala Yousufzai, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com