
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिक पीटर कासिग की इस्लामिक स्टेट द्वारा हत्या किए जाने पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, व्हाइट हाउस की तरफ से जारी ओबामा के बयान में कहा गया, "कासिग को आतंकवादी संगठन ने शैतानी कृत्य के जरिये हमसे छीन लिया, जो अमानवीयता से जुड़ी हुई है।"
सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक वीडियो में नकाब पहने एक आतंकवादी कटे हुए सिर के सामने खड़ा है और उसका दावा है कि यह सिर कासिग का है।
ओबामा ने कहा, "आज, हम अब्दुल रहमान कासिग के परिजन और परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके तकलीफ का अंदाजा नहीं लगा सकते।"
राष्ट्रपति ने कासिग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सीरिया संघर्ष में घायल हुए लोगों की जान बचाने का काम किया था और उसके काम को स्वार्थरहित करार दिया।
उन्होंने कहा, "आज हम सबको तकलीफ हो रही है, आज हम अच्छाई और दृढ़ता भरे अदम्य स्वभाव को भी याद करते हैं जो कि अब्दुल रहमान कासिग में कूट-कूट कर भरी हुई थी और जो कि मानवता को एक करता है, अंतत: यह रोशनी इस्लामिक स्टेट के अंधकार पर जीत दिलाएगी।"
कासिग इस्लामिक स्टेट द्वारा बंधक बनाया गया तीसरा अमेरिकी नागरिक था, जिसकी सिर काट कर हत्या कर दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं