लंदन:
ब्रिटेन के बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) ने पांच पाउंड के नए मुद्रा नोट में पशु की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर चिंताओं के बारे में शीर्ष हिंदू संगठन हिंदू काउंसिल यूके को आश्वस्त किया है. बैंक ने संगठन से कहा है कि इस मुद्दे को 'पूरी गंभीरता' से लिया जा रहा है और 20 पाउंड का नया नोट परामर्श के बाद ही जारी किया जाएगा.
हिंदू काउंसिल यूके ने पिछले सप्ताह एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, 'बीते कुछ महीनों में हिंदू काउंसिल यूके इस बारे में बीओई से संवाद कर रही थी और उसने ब्रिटेन के हिंदू समुदाय, हिंदू मंदिरों और हिंदू संगठनों की चिंताओं को उसके समक्ष उठाया.'
इसके अनुसार, 'बीओई ने आश्वस्त किया है कि वे इन चिंताओं को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. इस बारे में और बयान जारी करने से पहले वे इस बात को समझना चाहते हैं कि पॉलिमर बैंक नोटों में जानवरों के शरीरों के उत्पादों के छोटे अंशों के इस्तेमाल का किसी समुदाय के भीतर क्या असर हो सकता है.'
बीओई ने हाल ही में कहा कि वह पॉलिमर बैंक नोटों को वापस नहीं लेगा और 10 पाउंड का नया नोट भी उसी सामग्री से बनाया जाएगा. हालांकि 20 पाउंड का नया नोट लाने से पहले वह विचार-विमर्श करेगा. संगठन के अनुसार, 'हमें खुशी है कि बीओई ने हमारी चिंताओं को सुना और आगामी विचार-विमर्श तक 20 पाउंड के नए नोट को जारी करना रोक दिया है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिंदू काउंसिल यूके ने पिछले सप्ताह एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, 'बीते कुछ महीनों में हिंदू काउंसिल यूके इस बारे में बीओई से संवाद कर रही थी और उसने ब्रिटेन के हिंदू समुदाय, हिंदू मंदिरों और हिंदू संगठनों की चिंताओं को उसके समक्ष उठाया.'
इसके अनुसार, 'बीओई ने आश्वस्त किया है कि वे इन चिंताओं को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं. इस बारे में और बयान जारी करने से पहले वे इस बात को समझना चाहते हैं कि पॉलिमर बैंक नोटों में जानवरों के शरीरों के उत्पादों के छोटे अंशों के इस्तेमाल का किसी समुदाय के भीतर क्या असर हो सकता है.'
बीओई ने हाल ही में कहा कि वह पॉलिमर बैंक नोटों को वापस नहीं लेगा और 10 पाउंड का नया नोट भी उसी सामग्री से बनाया जाएगा. हालांकि 20 पाउंड का नया नोट लाने से पहले वह विचार-विमर्श करेगा. संगठन के अनुसार, 'हमें खुशी है कि बीओई ने हमारी चिंताओं को सुना और आगामी विचार-विमर्श तक 20 पाउंड के नए नोट को जारी करना रोक दिया है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रिटेन, Britain, पशु चर्बी वाले नोट, Non-Veg Notes, बैंक ऑफ इंग्लैंड, Bank Of England, हिंदू संगठन, Hindus In Britain