
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की सरकार ने यह फैसला आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही लिया है. युनूस सरकार के इस फैसला का आवामी लीग ने कड़े शब्दों में निंदा की है. आवामी लीग ने सरकार के इस फैसले को लेकर एक बयान भी जारी किया है.
आवामी लीग ने कहा है कि सरकार का यह फैसला दमनकारी और अलोकतांत्रिक है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं. उधर, युनूस सरकार ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. आवामी लीग पर लगा यह प्रतिबंध तक तक जारी रहेगा जब तक आवामी लीग के नेताओं के खिलाफ इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल में मुकदमे पूरे नहीं हो जाते.
आपको बता दें कि आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला मोहम्मद युनूस की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल कानून में भी संसोधन किया गया है. इसके तहत अब किसी भी राजनीतिक दल औऱ उसके नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमित मिल गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं