
ढाका में कैफे पर हमला करने वाले कुछ आतंकी घर से भागने के बाद आतंकवादी गुट से जुड़े
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
10 से अधिक दिनों तक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की सूची जमा करना होगा
ढाका कैफे के कुछ हमलावर घर से भागने के बाद आतंकी गुट से जुड़े थे
शोलाकिया ईदगाह का संदिग्ध हमलावर भी मार्च से लापता था
मंत्री नुरूल इस्लाम नहीद की अध्यक्षता में सचिवालय में शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में छात्रों की सूची मांगने का फैसला किया गया। 'बीडी न्यूज' के मुताबिक मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि संस्थानों को गैरमौजूद छात्रों की सूची बनाकर उपजिला शिक्षा अधिकारियों के पास जमा करना होगा।
1 जुलाई की रात गुलशन कैफे में एक भारतीय सहित 22 लोगों की हत्या करने वाले पांच आतंकियों की तस्वीरें इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर जारी की थीं। उनके बारे में उनके परिजनों का कहना था कि वो लापता थे या कई महीनों से उनका परिवार से संपर्क नहीं था। पुलिस ने बताया कि पिछले गुरुवार को शोलाकिया ईदगाह का संदिग्ध हमलावर भी मार्च से लापता था। वह भी गोलीबारी में मारा गया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, बांग्लादेश आतंकी हमला, ढाका हमला, ढाका बंधक संकट, इस्लामिक स्टेट, Bangladesh, Bangladesh Terror Attack, Dhaka Attack, Islamic State