प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका:
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वर्ष 2015 में सशस्त्र हमलावरों द्वारा एक जाने माने अमेरिकी ब्लॉगर की हत्या के सिलसिले में एक इस्लामी आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आतंकवाद निरोधक इकाई ने मोहम्मदपुर क्षेत्र से अबु सिद्दीकी सोहेल उर्फ शाकिब (34) को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : ब्लॉगरों की हत्या के आरोप में एक ब्रिटिश समेत तीन आतंकी गिरफ़्तार
शाकिब वर्ष 2014 में अंसरुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) में शामिल हुआ था और वह उसकी खुफिया इकाई के साथ जुड़ा हुआ था. शाकिब को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां आज उसने तीन घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दिया. अदालत के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, 'उसने (शाकिब ने) खुलासा किया है कि (ब्लॉगर) अविजीत रॉय की हत्या करने के मिशन में कुल आठ आतंकवादी शामिल थे.
VIDEO : बांग्लादेश में ब्लॉगर की घर में घुसकर हत्या
गौरतलब है कि रॉय की 26 फरवरी, 2015 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पत्नी के साथ एक पुस्तक मेले से लौट रहे थे. इस हमले में उनकी पत्नी घायल हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि शाकिब हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था लेकिन उसने प्रतिबंधित एबीटी के साथ भी अपने संबंध कबूले है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : ब्लॉगरों की हत्या के आरोप में एक ब्रिटिश समेत तीन आतंकी गिरफ़्तार
शाकिब वर्ष 2014 में अंसरुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) में शामिल हुआ था और वह उसकी खुफिया इकाई के साथ जुड़ा हुआ था. शाकिब को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां आज उसने तीन घंटे से अधिक समय तक अपना बयान दिया. अदालत के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, 'उसने (शाकिब ने) खुलासा किया है कि (ब्लॉगर) अविजीत रॉय की हत्या करने के मिशन में कुल आठ आतंकवादी शामिल थे.
VIDEO : बांग्लादेश में ब्लॉगर की घर में घुसकर हत्या
गौरतलब है कि रॉय की 26 फरवरी, 2015 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी पत्नी के साथ एक पुस्तक मेले से लौट रहे थे. इस हमले में उनकी पत्नी घायल हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि शाकिब हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था लेकिन उसने प्रतिबंधित एबीटी के साथ भी अपने संबंध कबूले है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं