ब्लॉगर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन की फाइल तस्वीर
ढाका, बांग्लादेश:
बांग्लादेश की एलीट सिक्योरिटी फोर्स ने मंगलवार को तीन संदिग्ध इस्लामी आतंकियों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किये गए तीनों आतंकियों में से एक बांग्लादेशी मूल का ब्रिटिश नागरिक है। पुलिस के अनुसार ये ब्रिटिश नागरिक देश में हुए दो प्रमुख नास्तिक ब्लॉगरों की हत्या का मुख़्य साज़िशकर्ता है।
बांग्लादेश के रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने 58 वर्षीय तौहिदुर रहमान और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ़्तार किया है। ये लोग अंसराउल्लाह बांग्ला टीम नाम के आतंकी गुट के सदस्य हैं। इस गुट को मई महीने में कई एक के बाद एक कई ब्लॉगर की हत्या के बाद बैन कर दिया गया था।
रैपिड एक्शन बटालियन के मेजर मक़सुदूल आलम ने कहा, 'हमने उन लोगों को आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका से गिरफ़्तार कर लिया है। हमें पूरा यकीन है कि रहमान बांग्लादेश मूल का ब्रिटिश नागरिक है, रहमान ही ब्लॉगर अभिजीत रॉय और अनंता बिजॉय दास की हत्या की साज़िश करने वाला मुख़्य साज़िशकर्ता है।
मेजर मक़सुदूल आलम ने ये सारी जानकारी समाचार एजंसी एएफपी को एक बातचीत में दी।
बांग्लादेश के रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने 58 वर्षीय तौहिदुर रहमान और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ़्तार किया है। ये लोग अंसराउल्लाह बांग्ला टीम नाम के आतंकी गुट के सदस्य हैं। इस गुट को मई महीने में कई एक के बाद एक कई ब्लॉगर की हत्या के बाद बैन कर दिया गया था।
रैपिड एक्शन बटालियन के मेजर मक़सुदूल आलम ने कहा, 'हमने उन लोगों को आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका से गिरफ़्तार कर लिया है। हमें पूरा यकीन है कि रहमान बांग्लादेश मूल का ब्रिटिश नागरिक है, रहमान ही ब्लॉगर अभिजीत रॉय और अनंता बिजॉय दास की हत्या की साज़िश करने वाला मुख़्य साज़िशकर्ता है।
मेजर मक़सुदूल आलम ने ये सारी जानकारी समाचार एजंसी एएफपी को एक बातचीत में दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बांग्लादेश, ढाका, ब्लॉगर, अभिजीत रॉय, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Bangladesh, Briton, Blogger, Blogger Avijit Roy, Hindi News, Dhaka