विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2025

भारत से बदलते रिश्तों के बीच चीन पहुंचे बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस, बीजिंग में शी जिनपिंग से मिले

बांग्लादेश में फिर से तख्तापलट की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

भारत से बदलते रिश्तों के बीच चीन पहुंचे बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस, बीजिंग में शी जिनपिंग से मिले
चीन में यूनुस-जिनपिंग की मुलाकात.
बीजिंग:

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को बीजिंग में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus Xi Jinping Meet) से मुलाकात की. ये जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीनी सरकारी मीडिया के हवाले से दी. दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत के साथ बदलते रिश्तों के बीच बांग्लादेश को नए सहयोगियों की तलाश है. 

ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में तख्तापलट की चर्चाओं के बीच चीन पहुंचे मोहम्मद यूनुस, जानें क्यों अहम है यह यात्रा

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सेना की तैनाती, सैन्य अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक, छात्रों के विरोध समेत कई अन्य वजहों से बांग्लादेश में फिर से तख्तापलट की चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का चीन दौरा काफी अहम माना जा रहा है. वह बुधवार शाम चीन के हैनान प्रांत पहुंचे. चीन में बांग्लादेश के राजदूत मोहम्मद नजमुल इस्लाम और हैनान के उप-राज्यपाल ने क्यून्गाई बोआओ ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

बीजिंग में जिनपिंग से मिले मोहम्मद यूनुस

मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस बुधवार को बांग्लादेश मानक समय के मुताबिक, शाम 4:15 बजे चीन के हैनान पहुंचे. बांग्लादेश के चीन राजदूत मोहम्मद नजमुल इस्लाम और हैनान प्रांत के उप-गवर्नर ने हैनान के क्यून्गाई बोआओ ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया."

क्या है यूनुस के चीन दौरे का मकसद?

मोहम्मद यूनुस का चीन यात्रा का मकसद बांग्लादेश और चीन के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय विकास के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए उच्च स्तरीय चर्चा करना है. बता दें कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

मुलाकात हुई, क्या बात हुई?

बुधवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया था कि मोहम्मद यूनुस 28 मार्च को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ढाका में चीनी राजदूत याओ वेन ने मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी. मोहम्मद यूनुस पिछले अगस्त में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने थे, जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को छात्रों के विद्रोह की वजह से देश छोड़कर दिल्ली भाग गई थीं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com