विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2013

विपक्ष पर सख्त हुई बांग्लादेश सरकार, बीएनपी के पांच शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार किया

ढाका:

बांग्लादेश में खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) द्वारा अगले आम चुनाव की निगरानी के लिए एक तटस्थ कार्यवाहक सरकार के गठन की मांग को लेकर 72 घंट की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटे बाद बांग्लादेशी अधिकारियों ने पार्टी के पांच शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

सादी वर्दी पहने इन अधिकारियों ने शुक्रवार रात बीएनपी की नीति निर्माता स्थायी समिति के तीन सर्वोच्च सदस्यों मौदूद अहमद, एमके अनवर और रफीकुल इस्लाम मियां को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तीनों शुक्रवार रात एक अखबार के वार्षिक समारोह में शिरकत करके घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद पुलिस ने जिया के सलाहकार एवं देश के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार अब्दुल अवल मिंटू और जिया के विशेष सहायक शिंबूल बिस्बास को रात एक बजे (स्थानीय समय) के करीब जिया के आवास 'गुलशन' के बाहर से हिरासत में लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिया के कार्यालय और आवास के आसपास के स्थानों के अलावा सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने इस चौकसी को 'जिया की खुद की सुरक्षा' में उठाया गया कदम करार दिया है।

इस बीच, बीएनपी ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हुए बीएनपी के कुछ अन्य प्रभावशाली नेताओं के घरों पर पुलिस ने शुक्रवार आधी रात को छापे भी मारे। इन गिरफ्तारियों के विरोध में बीएनपी ने प्रस्तावित हड़ताल को 12 घंटे और बढ़ाते हुए कहा कि 84 घंटों का यह हड़ताल अब बुधवार शाम तक जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खालिदा जिया, बांग्लादेश, बीएनपी, बांग्लादेश नेशनल पार्टी, Khaleda Zia, Bangladesh, Bangladesh National Party