
न्यूयॉर्क:
एक अमेरिकी महिला की हत्या के आरोप में वांछित भारतीय इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। अमेरिका में एक आईटी कंपनी में काम करने वाले इस शख्स ने कथित तौर पर न्यू जर्सी के एक होटल में अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ खाकर जान दे दी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार अंजैया की उम्र 26 साल थी और वह अमेरिका में एक आईटी कंपनी में कार्यरत था। कुछ दिनों पहले 18 जून को डैलवेर के एक मोटल में डैनिल मेह्लमैन नाम की एक महिला के मृत पाए जाने के बाद उसे हत्या और खतरनाक हथियार रखने का आरोपी माना गया था।
इस संबंध में राज्य पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वांरट भी जारी किया था। न्यू जर्सी के एक लॉज में पुलिस ने उसे 19 जून को मृत पाया। अभियोजन कार्यालय की प्रवक्ता कैथरीन कार्टर ने कहा कि अंजैया ने आत्महत्या कर ली।
वहीं डैलवेर राज्य पुलिस ने कहा कि वह अभी भी मेह्लमैन की आटोप्सी जांच के परिणामों का इंतजार कर रही है, जिससे उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अंजैया की तलाश में उसकी तस्वीर भी जारी की थी। मेह्लमैन के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड जेमस रसेन ने कहा कि उनके परिवार को बताया गया था कि मेह्लमैन को चाकू से मारा गया था।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पवन कुमार अंजैया की उम्र 26 साल थी और वह अमेरिका में एक आईटी कंपनी में कार्यरत था। कुछ दिनों पहले 18 जून को डैलवेर के एक मोटल में डैनिल मेह्लमैन नाम की एक महिला के मृत पाए जाने के बाद उसे हत्या और खतरनाक हथियार रखने का आरोपी माना गया था।
इस संबंध में राज्य पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वांरट भी जारी किया था। न्यू जर्सी के एक लॉज में पुलिस ने उसे 19 जून को मृत पाया। अभियोजन कार्यालय की प्रवक्ता कैथरीन कार्टर ने कहा कि अंजैया ने आत्महत्या कर ली।
वहीं डैलवेर राज्य पुलिस ने कहा कि वह अभी भी मेह्लमैन की आटोप्सी जांच के परिणामों का इंतजार कर रही है, जिससे उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने अंजैया की तलाश में उसकी तस्वीर भी जारी की थी। मेह्लमैन के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड जेमस रसेन ने कहा कि उनके परिवार को बताया गया था कि मेह्लमैन को चाकू से मारा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Danielle Mehlman, Indian Killed In US, Pawan Kumar Anjaiah, डैनिल मेह्लमैन, अमेरिका में भारतीय की हत्या, पवन कुमार अंजैया