विज्ञापन
This Article is From May 28, 2019

गंजेपन और मोटापे की वजह से बीवी ने छोड़ा...6 पैक्स बनाने के बाद ऐसे बदल गई जिंदगी, देखें Photos

इस शख्स को इनके झड़ते बालों और पेट पर बढ़ती चर्बी की वजह से इनकी शादी टूट गई. शिरापयांग को उनकी बीवी छोड़कर चली गई. 

गंजेपन और मोटापे की वजह से बीवी ने छोड़ा...6 पैक्स बनाने के बाद ऐसे बदल गई जिंदगी, देखें Photos
गंजेपन और मोटापे की वजह से बीवी ने छोड़ा...
जापान:

प्यार अंधा होता है लेकिन शादी नहीं. इस वजह से शादीशुदा जोड़ों में बहुत झगड़े और टकरार होती हैं. कई बार रिश्ते टूट भी जाते हैं, इन्हीं टूटे हुए रिश्तों की लिस्ट में शामिल है जापान के शिरापयांग (Shirapyong). इनके झड़ते बालों और पेट पर बढ़ती चर्बी की वजह से इनकी शादी टूट गई. शिरापयांग को उनकी बीवी छोड़कर चली गई. 

अपनी शादीशुदा जिंदगी खत्म होने की वजह से शिरापयांग उदास और निराश नही हुए, बल्कि उन्होंने अपनी लाइफ ही बदल डाली. ट्विटर पर अपनी स्टोरी शेयर करते हुए शिरापयांग ने बताया कि वो शादी टूटने से दुखी या डिप्रेशन में नहीं चले गए बल्कि खुद को मोटिवेट किया और अब फेमस बॉडीबिल्डर हूं.  

शिरापयांग ने सोशल मीडिया पर अपनी पहले और अब की बहुत सी तस्वीरें शेयर कीं. अब वो पहले जैसे नहीं रहे बल्कि उनके 6 पैक्स हैं. अब उन्होंने सिर को पूरा गंजा करा लिया है, जिससे वो पहले से ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं. 

इनकी बॉडी को देख कई लड़कियां इनकी दीवानी हैं. लेकिन उन्होंने अब दूसरी शादी कर ली है.

दुनिया के सबसे बड़े देश में है सिर्फ 1 ATM, फिर भी लोगों को कोई दिक्कत नहीं, मज़े से निकालते हैं पैसे

बॉडी बनाने के इस सफर के दौरान ही शिरापयांग को एक लड़की से प्यार हुआ. दोनों ने शादी की और उनका एक बेटा भी है. 

शिरापयांग ने बताया कि वो शादी से पहले कॉलेज के दौरान भी जिम में जाया करते थे, लेकिन शादी के बाद आलसी हो गए. शादी टूटने के बाद एक बार फिर उन्होंने जिम जाकर बॉडी बनाई. 

360 किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ती है ये बुलेट ट्रेन, जल्द ही आम लोगों के लिए होगी शुरू...देखें VIDEO

अब शिरापयांग रोज़ाना वर्कआउट करते हैं. डाइट फॉलो करते हैं. उन्होंने कई बॉडी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया.

शिरापयांग ने आगे बताया कि अब वो बहुत खुश हैं और उन्हें अपनी पहली पत्नी से कोई शिकायत नहीं. 

देखें एशिया के पहले समलैंगिक जोड़े की शादी की VIDEO...सोशल मीडिया पर हुई VIRAL

इस देश में सिर्फ 77 रुपये में मिल रहा है खूबसूरत घर, बस पूरी करनी होगी ये एक छोटी-सी शर्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com