
खाली सीट पर बैग रखने के कारण महिला ने भड़कते हुए कहा कि वापस इंडिया जाआे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक बैग रखने से महिला खफा हो गई
एशियाई शख्स पर नस्ली टिप्पणी की
लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी
देखें वीडियो:
@IrishRail angry anti-indian #racist rail passenger from Limerick to Limerick junction (part 1) #irishrail pic.twitter.com/78YVx2LP5Y
— TheBex™ (@TheBexWay) April 16, 2017
इस घटना के कई वीडियो वहां मौजूद दूसरे यात्रियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाले हैं. दरअसल यह घटना उस वक्त शुरू हुई जब एक एशियाई पैसेंजर ने एक खाली सीट पर बैग रख दिया. इससे वह बुजुर्ग महिला भड़क गई और अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगी. वहां मौजूद दूसरे यात्रियों ने महिला को शांत करने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं मानी और लगातार 18 मिनट तक चिल्लाती रही. कई यात्रियों ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ महिला के आचरण के संबंध में नाखुशी का इजहार किया है.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं