Tehran:
ईरान के पश्चिमोत्तर हिस्से में स्थित अजरबेजान प्रांत के ओरूमेह के समीप रविवार को हुए विमान हादसे में 77 लोग मारे गए हैं जबकि 27 गंभीर रूप से घायल हैं। समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक ईरान के परिवहन एंव स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हादसे में 77 लोग मारे गए हैं। हैदर हैदरी ने कहा कि घायलों की संख्या को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है। खबरों के मुताबिक विमान में सवार लोगों की संख्या 105 के बीच थी। अजरबेजान प्रांत के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 77 शवों को बरामद किया गया है तथा मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। यह हादसा उस समय हुआ था जब एक विमान तेहरान से ओरूमेह जा रहा था। ईरानी एयरलाइंस ईरान एयर ने कहा है कि विमान में 106 लोग सवार थे। विमान में कुल 91 वयस्क यात्री, तीन बच्चे और चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे। ईरान के उप परिवहन मंत्री अहमद माजिदी ने एक सामाचार एजेंसी को बताया कि विमान हादसे का शिकार नहीं हुआ है बल्कि आपाताकालीन लैंडिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई। अजरबेजान प्रांत के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले ग्रामीणों को इस हादसे की खबर मिली। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कुछ नागरिकों को अस्पताल भी पहुंचाया। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को प्रांतीय राजधानी ओरीमोह के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ईरान, विमान, हादसा, जीवित