विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

ऑस्ट्रिया : छात्र ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

ऑस्ट्रिया : छात्र ने फेसबुक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
फाइल फोटो
लंदन:

ऑस्ट्रिया में एक कानूनी छात्र ने राजधानी वियना में स्थित एक वाणिज्यिक अदालत में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के खिलाफ निजता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

मीडिया रिपोर्टों में रविवार को कहा गया कि फेसबुक द्वारा किए गए निजता के उल्लंघन की वजह से कानून के छात्र मैक्स स्क्रेम्स उसके प्रति उपयोगकर्ताओं के लिए 500 यूरो (41,000 रुपये) का हर्जाना चाहते हैं। मैक्स ने 1.32 अरब फेसबुक उपयोगकर्ताओं से उनकी इस कानूनी लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया है।

फेसबुक के उल्लंघनों की फेहरिस्त बहुत लंबी है।

स्क्रेम्स ने फेसबुक क्लास एक्शन वेबसाइट पर लिखा, "इस क्लास एक्शन मुकदमे के लिए हमने निजता नीति, प्रिज्म कार्यक्रम में प्रतिभागिता, फेसबुक ग्राफ सर्च, फेसबुक पर एप्स, औरों के वेब पेज की पड़ताल करना और बिग डाटा सिस्टम जैसे कानूनों के उल्लंघन के मामलों को चुना है।"

रिपोर्टों के मुताबिक 26 वर्षीय मैक्स ने कहा है, "हमारा उद्देश्य फेसबुक को अंतत: डाटा संरक्षण के क्षेत्र में विधिवत रूप से कार्य करने के लिए बाध्य करना है।"

यह कानूनी कार्यवाही, क्लास एक्शन मुकदमे के रूप में चलेगी क्योंकि ऑस्ट्रिया का कानून किसी जन समूह को अपने वित्तीय दावे एक ही व्यक्ति को सौंपने की इजाजत देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रिया, फेसबुक के खिलाफ केस, मैक्स स्क्रेम्स, Austria, Case Against Facebook, Max Scrames
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com