मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया में एक सिख टैक्सी चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक यात्री के 1,10,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर की रकम लौटा दी। यह रकम उसकी टैक्सी में छूट गई थी।
यह वाकया हाल ही में मेलबर्न में पेश आया, जब सिख टैक्सी चालक लखविंदर सिंह ढिल्लन रोजाना की तरह टैक्सी चला रहे थे। सिंह ने एसबीएस पंजाबी रेडियो कार्यक्रम में कहा, मैंने उस दिन कई यात्रियों को अपनी टैक्सी में बैठाया। बाद में मैंने ध्यान दिया कि मेरी टैक्सी में एक थैला पड़ा हुआ है।
ढिल्लन के अनुसार जब उन्होंने थैला खोला, तो देखा कि उसमें 1,10,000 आस्ट्रेलियाई डॉलर पड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि इस थैले के मालिक की काफी देर तक तलाश करने के बाद उसका पता चला। इसके बाद उन्होंने पूरी रकम लौटा दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं