विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

ईमानदारी की मिसाल : ऑटो चालक ने लौटाया 1.90 करोड़ रुपये का चेक

अहमदाबाद: अहमदाबाद में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल कायम की है। राजू नामक इस ऑटो चालक ने सरकार द्वारा अपने नाम से जारी एक करोड़ 90 लाख का चेक लौटा दिया। यह चेक 10 बीघा जमीन के बदले में जारी किया गया था।

दरअसल राजू के दादा के नाम से राज्य के साणंद में जमीन की एक प्लॉट थी, जिसे काफी पहले बेचा जा चुका था। सरकार ने अब उस जगह पर एक इंडस्ट्रियल जोन बनाने का फैसला किया है।

सरकारी कागजों में यह जमीन अब भी राजू के ही नाम थी, जिसके चलते सरकार ने 1 करोड़ 90 लाख का चेक उनके नाम जारी कर दिया। लेकिन राजू ने यह चेक अधिकारियों को लौटाते हुए कहा कि ये जमीन अब उनकी नहीं है और इस पर हक अब वहां रहने वाले लोगों का है। राजू ने सरकार से वहां रहने वाले लोगों को न हटाने की भी अपील की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईमानदारी की मिसाल, अहमदाबाद ऑटो चालक, ऑटो चालक की ईमानदारी, Ahmedabad Auto Driver, Honesty Of Auto Driver