यह ख़बर 15 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ईमानदारी की मिसाल : ऑटो चालक ने लौटाया 1.90 करोड़ रुपये का चेक

खास बातें

  • सरकारी कागजों में राजू के नाम 10 बीघा जमीन थी, जिसकी एवज में उसे 1. 90 करोड़ का चेक जारी किया गया। लेकिन राजू ने यह कहते हुए चेक लौटा दिया कि उनके दादा ने यह जमीन काफी पहले बेच दी थी।
अहमदाबाद:

अहमदाबाद में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी की अनूठी मिसाल कायम की है। राजू नामक इस ऑटो चालक ने सरकार द्वारा अपने नाम से जारी एक करोड़ 90 लाख का चेक लौटा दिया। यह चेक 10 बीघा जमीन के बदले में जारी किया गया था।

दरअसल राजू के दादा के नाम से राज्य के साणंद में जमीन की एक प्लॉट थी, जिसे काफी पहले बेचा जा चुका था। सरकार ने अब उस जगह पर एक इंडस्ट्रियल जोन बनाने का फैसला किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकारी कागजों में यह जमीन अब भी राजू के ही नाम थी, जिसके चलते सरकार ने 1 करोड़ 90 लाख का चेक उनके नाम जारी कर दिया। लेकिन राजू ने यह चेक अधिकारियों को लौटाते हुए कहा कि ये जमीन अब उनकी नहीं है और इस पर हक अब वहां रहने वाले लोगों का है। राजू ने सरकार से वहां रहने वाले लोगों को न हटाने की भी अपील की है।