विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

प्रधानमंत्री से भी ज्‍यादा वेतन पाता था, इस देश का डाक विभाग प्रमुख

प्रधानमंत्री से भी ज्‍यादा वेतन पाता था, इस देश का डाक विभाग प्रमुख
कैनबरा: ऑस्‍ट्रेलिया की सरकारी डाक सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अहमद फाहोर ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते वित्तीय साल में बहुत अधिक वेतन, 43 लाख डॉलर, लेने के कारण उनकी व्यापक रूप से आलोचना हो रही थी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अहमद को 2016 में प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल की तुलना में 10 गुना अधिक वेतन मिला था. वह सर्वाधिक वेतन पाने वाले लोक सेवक थे.  प्रधानमंत्री ने उनके वेतन को 'बहुत अधिक' करार दिया था.

कंपनी में अहमद के भविष्य पर दो हफ्ते तक चली ऊहापोह के बाद ऑस्ट्रेलिया पोस्ट ने एक बयान में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक में सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है.

अहमद ने हालांकि कहा है कि उनके इस फैसले का वेतन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.  उन्होंने कहा कि सात साल तक एक ही जगह रहने के बाद उनके लिए अब वक्त आगे बढ़ने का आ गया था. उन्होंने कहा कि वह सात साल तक सीईओ रहे, जबकि देश में सीईओ का कार्यकाल औसतन तीन साल का रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमद फाहोर, ऑस्‍ट्रेलिया, मैल्कम टर्नबुल, Ahmed Fahour, Australia, Malcolm Turnbull
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com