विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

खतरे की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ऑपेरा हाउस को खाली कराया गया

खतरे की खबरों के बीच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ऑपेरा हाउस को खाली कराया गया
फाइल फोटोे
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ऑपेरा हाउस को, उसके अंदर कोई खतरनाक वस्तु होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा संबंधी खतरे की आशंका के मद्देनजर खाली करा लिया गया। वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सिडनी ऑपेरा हाउस देश में पर्यटकों के सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्यों में से एक है। बताया जाता है कि वहां पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

मीडिया की रिपोटरें के अनुसार, ऑपेरा हाउस के फोरकोर्ट को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे खाली कराया गया और पुलिस ने आसपास धातु के अवरोधक लगा दिए। ऑपेरा हाउस के सभी कार्यक्रम दिन भर के लिए रद्द कर दिए जाने की खबर है।

डेली टेलीग्राफ की खबर में कहा गया है कि पुलिस सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक खबर के बाद सिडनी ऑपेरा हाउस पहुंची। खबर के अनुसार, लोगों से वहां से चले जाने को कहा गया और अधिकारियों ने किसी वस्तु की खोज शुरू की।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक प्रवक्ता को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि ऑपेरा हाउस के अंदर किसी वस्तु के होने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ऐहतियात बरत रही है। प्रवक्ता ने बताया, ‘कोई वस्तु की तलाश की जा रही है। यहां खतरा है जिसे हमने गंभीरता से लिया है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, सिडनी ऑपेरा हाउस, Australia, Sydney Opera House
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com