अपनी आखिरी उड़ान पर निकले अंतरिक्ष-यान अटलांटिस ने कक्षा में पहला दिन इस कदर गुजारा कि लगा नहीं कि यह यान सेवानिवृत्ति को तैयार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
केप कानावेरल (फ्लोरिडा):
अपनी आखिरी उड़ान पर निकले अंतरिक्ष-यान अटलांटिस ने कक्षा में पहला दिन इस कदर गुजारा कि लगा नहीं कि यह यान सेवानिवृत्ति को तैयार है। उम्रदराज अंतरिक्ष यान ने अपना पूरा दिन बिना किसी गड़बड़ी के बिताया। नासा के अधिकारियों ने बताया कि अटलांटिस पर सवार चार लोगों के छोटे से दल ने शनिवार को दोपहर के भोजन तक काम किया और अपना काम लगभग रिकॉर्ड समय में पूरा किया। शुक्रवार के मध्याह्न भोजन के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने यान का मुआयना किया और अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के साथ उसे जोड़े जाने का प्रबंध किया। उड़ान निदेशक क्वातसी अलिबारूहो ने कहा कि किसी तरह की समस्या नहीं होने से वैज्ञानिकों के लिए अंतिम उड़ान और भी सुहानी हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अटलांटिस, अंतरिक्ष यात्रा