विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2012

फ्लोरिडा राजमार्ग दुर्घटना में 10 मरे, 18 घायल

वाशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा राजमार्ग पर कोहरे से हुई दुर्घटना और धूम्रपान के कारण लगी आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।

रविवार को हुई इस दुर्घटना में 10 लोग मारे गए। फ्लोरिडा राजमार्ग पर गश्त लगा रहे सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक कार में कम से कम 12 लोग सवार थे जबकि छोटे ट्रक में सात लोग थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रृंखलाबद्ध दुर्घटना में कम से कम 18 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना दक्षिण गेनेसविले के उत्तरी फ्लोरिडा के 75 अंतरराज्यीय मार्ग पर तीन बजकर 40 मिनट पर हुई। कई कारों में रविवार तक आग सुलगती रही। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए फोम का छिड़काव किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pile-up, US Accident, US Pile-up, अमेरिका, फ्लोरिडा राजमार्ग दुर्घटना, धूम्रपान से दुर्घटना