विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

आईएस के कम से कम 50,000 जेहादी इराक, सीरिया में मारे गए : अमेरिकी अधिकारी

आईएस के कम से कम 50,000 जेहादी इराक, सीरिया में मारे गए : अमेरिकी अधिकारी
वाशिंगटन: सीरिया और इराक में वर्ष 2014 के आखिर में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बल के अभियानों की शुरुआत से अब तक आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) के कम से कम 50,000 जेहादी मारे गए हैं.

अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. आईएस विरोधी गठबंधन द्वारा अगस्त, 2014 से आतंकवादियों के खिलाफ इराक और सीरिया में करीब 16,000 हवाई हमले किए जा चुके हैं, जिनमें से दो तिहाई हमले इराक में हुए हैं. साथ में, गठबंधन ने आईएस से लड़ने वाले स्थानीय बलों को भी प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराए हैं.

अधिकारी ने बताया, "मैं गिनती नहीं कर रहा हूं, लेकिन इस तरह की संख्या बहुत मायने रखती है, इसका प्रभाव दुश्मन पर पड़ता है. अधिकारी के मुताबिक, करीब 50,000 से ज्यादा संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं..."

नाम ज़ाहिर न करने के अनुरोध पर अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए हवाई हमले करना पुराना तरीका है.

गठबंधन की गणना के मुताबिक, इन अभियानों में 173 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि आलोचकों का कहना है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हैं.

अमेरिका-नीत गठबंधन पहले कह चुका है कि वह आईएस को सीरिया और इराक में अंतिम रूप से हराने के लिए चल रहे अभियान के प्रभावी होने का पैमाना हताहतों की संख्या से नहीं मापता.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक में आईएसआईएस, सीरिया में आईएसआईएस, आईएसआईएस, इस्लामिक स्टेट, अमेरिका-नीत गठबंधन फौज, ISIS In Iraq, ISIS In Syria, ISIS, Islamic State, US-led Coalition Forces
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com