विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

वेनेजुएला की जेल में दंगा, 50 की मौत, कई घायल

कराकस: वेनेजुएला की एक जेल में हुई हिंसा में कम से कम 50 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए। अस्पताल अधिकारी रे मेडिना ने बताया कि लारा राज्य स्थित उरिबाना जेल में घायल हुए अधिकतर लोगों को गोली लगी है।

उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि अभी तक का आंकड़ा अस्पताल में लाए गए शवों के आधार पर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 14 घायलों की हालत नाजुक है और उनका ऑपरेशन किए जाने की आवश्यकता है।

जेल मामलों के मंत्री आइरिस वारेला ने कहा कि दंगा उस समय भड़का, जब अधिकारियों ने अवैध हथियार होने की सूचना पर जेल की तलाशी शुरू की। इससे कैदी भड़क गए।

वेनेजुएला जेलों की दयनीय स्थिति के लिए बदनाम है। यहां की जेलों में आवश्यकता से अधिक कैदी भरे होते हैं और समूचे लातिन अमेरिका में इनकी हालत सर्वाधिक खराब है। देश की जेलों की क्षमता 14 हजार कैदियों को रखने की है, लेकिन इस समय इनमें करीब 50 हजार कैदी भरे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेनेजुएला, जेल में दंगा, वेनेजुएला दंगा, Venezuela, Venezuela Prison Riots
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com