विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

फ्रांस और कुवैत के बाद ट्यूनीशिया में भी आतंकी हमला, 37 की मौत

फ्रांस और कुवैत के बाद ट्यूनीशिया में भी आतंकी हमला, 37 की मौत
ट्यूनीश: एक युवक ने ट्यूनीशिया के समुद्र तट पर स्थित एक पर्यटक स्थल पर अपनी राइफल से पर्यटकों के ऊपर गोलियां बरसा दीं, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। हाल के इतिहास में उत्तर अफ्रीकी देश पर यह सबसे बुरा हमला है।

इस घटना सहित यूरोप से लेकर पश्चिम एशिया में आज तीन घातक हमले हुए। सौसे में ट्यूनीशियाई रिसोर्ट में हत्याएं ठीक उसी समय हुईं जब कुवैत में शिया मस्जिद पर बमबारी हुई और फ्रांस में एक अमेरिकी मालिकाना फैक्ट्री पर हमला हुआ।

गृहमंत्री राफिक चेली ने कहा कि हमला एक युवा छात्र ने किया जिसके बारे में अधिकारियों को पहले से कोई जानकारी नहीं है। पुलिस द्वारा उसे मार गिराने के बाद आरआईयू इंपेरियल मारहाबा होटल में खूनखराबा बंद हुआ। चेली ने कहा कि वह निश्चित रूप से कुछ चरमपंथियों से जुड़ा था।

ट्यूनिस के करीब 140 किलोमीटर दक्षिण में सौसे जिले के एक होटल में गोलीबारी के बाद चारों तरफ भय और भ्रम का माहौल था। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हर तरफ अफरा-तफरी मची थी।

गृह मंत्रालय में प्रवक्ता मोहम्मद अली अरौई ने कहा कि यह आतंकी हमला था, जिसमें पोर्ट अल कंतौई जिले में मरहबा होटल को निशाना बनाया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर मारा गया। उन्होंने आशंका जताई कि हमलावरों की तादाद एक से ज्यादा हो सकती है।

ब्रिटेन से यहां छुट्टियां मनाने आए गैरी पाइन ने कहा कि गोलीबारी दोपहर के समय हुई, जब इलाके में सैलानियों की खूब चहल पहल थी। उन्होंने स्काईन्यूज को बताया, 'हमने जो देखा उसे देखकर लगा कि पटाखे चल रहे हैं इसलिए हमने सोचा कि कोई जश्न मना रहा है, लेकिन जल्द ही वहां दहशत फैल गई और यह हमारे रिसॉर्ट से सटे रिसॉर्ट में हुआ।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्यूनीशिया, होटल पर हमला, आतंकी हमला, Tunisia, Tourist Hotel Attacked, Tunisia Attack, Sousse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com