विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2023

पाकिस्तान में बस दुर्घटना में कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत, 25 लोग घायल

‘नेशनल हाईवे एंड मोटरवे पुलिस’ ने बताया कि दुर्घटना संभवत: बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई. अधिकारियों ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. 

पाकिस्तान में बस दुर्घटना में कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत, 25 लोग घायल
अधिकारियों ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. (प्रतीकात्‍मक)
इस्लामाबाद/ लाहौर:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को एक राजमार्ग पर एक बस के पलट जाने से पांच महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. बस लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी और यह कल्लार कहार साल्ट रेंज के पास राजमार्ग पर पलट गई. अधिकारियों ने कहा, ‘‘पांच महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.'' 

‘नेशनल हाईवे एंड मोटरवे पुलिस' ने बताया कि दुर्घटना संभवत: बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुई. अधिकारियों ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. 

मोटरवे पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने पीड़ितों को निकालने के लिए छह लेन वाले हाईवे की दो लेन को बंद करने की अनुमति दी है. 

पाकिस्‍तान में खराब सड़कें, सुरक्षा जागरूकता की कमी और यातायात नियमों की अवहेलना कई बार घातक दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं. 

ये भी पढ़ें :

* जर्मनी की अदालत ने माता-पिता को भारतीय बच्ची की कस्टडी देने से किया इनकार : रिपोर्ट
* युगांडा के स्कूल में हमला : सशस्त्र विद्रोहियों ने 37 छात्रों को जिंदा जलाकर मारा, कई का किया अपहरण
* पाकिस्तान के PM ने भाई नवाज शरीफ से घर लौटने और चुनाव प्रचार का नेतृत्व करने का किया आग्रह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com