विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

सीरिया में असद ने की शांति योजना की घोषणा

दमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने देश में जारी उथल-पुथल का समाधान निकालने के लिए योजना प्रस्तावित की है। इस योजना में राष्ट्रीय सहमति, वार्ता, नई सरकार का गठन और आम माफी शामिल है।

रविवार को ओपेरा हाउस में दिए गए भाषण में असद ने कहा, "पहले चरण के राजनीतिक समाधान के लिए क्षेत्रीय ताकतवरों को आतंकवादियों को दी जा रही आर्थिक मदद रोकनी होगी। दूसरे चरण में राष्ट्रीय वार्ता पर सरकारी सम्मेलन का आयोजन होगा। तीसरा चरण नई सरकार का गठन और आम माफी की घोषणा होगा।"

टीवी पर प्रसारित अपने भाषण में असद ने विपक्ष को पश्चिम के हाथों का खिलौना बताते हुए निंदा की और कहा कि सीरिया मालिकों के साथ समझौते करना चाहता है न कि नौकरों के साथ। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सीरिया के साथ धोखा किया है वे सहमति सम्मेलन से बाहर रहेंगे।

सीरिया को समर्थन देने और इस पक्ष पर बने रहने कि सीरिया के लोगों को ही देश का भविष्य तय करने की छूट मिले, के लिए असद ने रूस, चीन और ईरान को धन्यवाद दिया। असद ने कहा, "हम आपको सलाम करते हैं और आपका शुक्रिया अदा करते हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, Basahar Al Asad बशर अल असद, Peace Plan, शांति योजना