विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2013

अर्जेंटीना के जॉर्ज बरगोगलियो पहले लैटिन अमेरिकी पोप बने

वेटिकन सिटी: अर्जेन्टीना के कार्डिनल जॉर्ज मारियो बरगोगलियो को रोमन कैथोलिक ईसाई समुदाय के नए पोप के रूप में चुना गया है। मारियो कैथोलिक चर्च के पोप चुने जाने वाले पहले लैटिन अमेरिकी नागरिक व 266वें पोप हैं। उन्हे पोप फ्रांसिस प्रथम के नाम से बुलाया जाएगा।

बुधवार की रात नए पोप के पद के लिए हुए मतदान के परिणाम के बाद ब्यूनस आयर्स के आर्कबिशप 76-वर्षीय मारियो ने सिस्टीन चैपल की बाल्कनी में आकर सेंट पीटर्स स्क्वायर पर एकत्र भीड़ का अभिवादन किया, आशीर्वाद दिया और उनसे अपने लिए प्रार्थना करने को कहा।

इससे पहले सिस्टीन चैपल की चिमनी से निकलने वाले सफेद धुएं और चर्च की घंटी ने नया पोप चुने की सूचना दी। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, मारियो पोप बेनेडिक्ट सोलहवें के उत्तराधिकारी के रूप में पोप के पद के लिए चुने गए हैं। कैथोलिक समुदाय के सर्वप्रमुख धर्मगुरु के पद पर पहुंचने वाले वह पहले येसुसमाजी हैं।

नए पोप के पद के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद कार्डिनल मारियो ने ट्विटर पर लिखा, "पोप चुना जाना मेरे लिए खुशी की बात है, पोप फ्रांसिस प्रथम।"

वर्ष 2005 में जब बेनेडिक्ट 16वें को पोप चुना गया था, तब बरगोगलियो दूसरे स्थान पर रहे थे। पोप फ्रांसिस प्रथम ने अपना जीवन अर्जेंटीना में गुजारा है, जहां वह विभिन्न चर्चों की देख-रेख करते रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप फ्रांसिस, नया पोप, पोप का चुनाव, वेटिकन सिटी, पोप, जॉर्ज बरगोगलियो, Jorge Mario Bergoglio, Pope Francis, Vatican City, Vote For Pope
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com