विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2011

अरब जगत में तैयार नहीं हो पा रहे अच्छे वैज्ञानिक

दुबई: यूनेस्को ने 2010 की अपनी विज्ञान रिपोर्ट में कहा है कि अरब जगत की शिक्षा प्रणाली अच्छे वैज्ञानिक पैदा करने में सफल नहीं रही है। रिपोर्ट में व्यावसायिक प्रशिक्षण पर ध्यान दिए जाने और वैज्ञानिक अनुसंधान पर अधिक खर्च करने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अरब जगत में अनुसंधान व्यय पिछले चार दशकों में विश्व औसत के मुकाबले कम हो गया है। इसमें कहा गया है कि अरब जगत का शिक्षा मॉडल ऐसे योग्य वैज्ञानिक तैयार करने में विफल रहा है, जो खाद्य, जल और ऊकी कमी जैसे मुद्दों से निपटने या जन-स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार और आवश्यक परियोजनाओं के संचालन में सक्षम हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरब, वैज्ञानिक, यूनेस्को