विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे ए आर रहमान

भारत के स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे ए आर रहमान
ए आर रहमान की फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र: ऑस्कर से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महान गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए अगले महीने संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र में 'जय हो' गूंजेगा. ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.'
ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी है, जिसमें रहमान और सुब्बुलक्ष्मी की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की तस्वीर पर सुपरइंपोज किया गया है. रहमान 15 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस प्रतिष्ठित हॉल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जहां वैश्विक नेता विश्व को संबोधित करते हैं और महान प्रस्तुतिकर्ता अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ए आर रहमान, एमएस सुब्बुलक्ष्मी, स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, सैयद अकबरुद्दीन, Ar Rahman, MS Subbulakshmi, Independance Day, 15th August, Syed Akbaruddin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com