विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

एंटीवायरल दवाएं मंकीपॉक्स के लक्षणों को कर सकती हैं कम, संक्रामक चरण भी हो सकता है छोटा: लैंसेट अध्ययन

द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल के अध्‍ययन के अनुसार, एंटीवायरल दवाओं में मंकीपॉक्स के लक्षणों को कम करने और रोगी के संक्रामक होने के समय को कम करने की क्षमता हो सकती है.

एंटीवायरल दवाएं मंकीपॉक्स के लक्षणों को कर सकती हैं कम, संक्रामक चरण भी हो सकता है छोटा: लैंसेट अध्ययन
मंकीपॉक्‍स को लेकर सामने आए अध्‍ययन में कई खुलासे किए हैं.
नई दिल्ली:

एंटीवायरल दवाओं (Antiviral Drugs) में से कुछ में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षणों को कम करने और रोगी के संक्रामक होने के समय को कम करने की क्षमता हो सकती है. ब्रिटेन में 2018 और 2021 के बीच दुर्लभ वायरल बीमारी (Rare Viral Diseas) से पीड़ित सात रोगियों के बीच किए गए अध्‍ययन में यह बात सामने आई है. द लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल (The Lancet Infectious Diseases journal) में मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन में इन मामलों का विश्‍लेषण किया गया है. यह मामले अफ्रीका के बाहर अस्पताल और घरों में होने वाले प्रसार के पहले कुछ उदाहरण हैं. 

इस अध्‍ययन ने बीमारी के इलाज के लिए दो एंटीवायरल दवाओं - ब्रिनसीडोफोविर और टेकोविरिमैट के पहले ऑफ-लेबल उपयोग (ऐसी स्थित जिसमें दवा का उपयोग इलाज के लिए किया जाता है, लेकिन अधिकृत उत्पाद जानकारी के अनुसार नहीं) के लिए रोगी की प्रतिक्रिया के बारे में पता लगाया. 

मुंबई में मंकीपॉक्‍स का खतरा, BMC ने कस्‍तूरबा अस्‍पताल में अलग वार्ड तैयार किया

अध्ययन में इस बात के बहुत कम प्रमाण मिले हैं कि ब्रिनसीडोफोविर के क्‍लीनिकल लाभ मिले, लेकिन यह निष्‍कर्ष निकाला गया है कि टेकोविरिमैट की क्षमता का पता लगाने के लिए और अधिक अध्‍ययन की जरूरत होगी.  

Explainer : Monkeypox Virus से कैसे बचें? क्या हैं इसके लक्षण?

शोधकर्ताओं ने खून और गले के स्‍वैब के जरिये मंकीपॉक्स वायरस का पता लगाने के बारे में बताया है.  

इस बीमारी के लिए चाहे गए संक्रमण नियंत्रण और उपचार की रणनीतियों को अभी तक स्‍थापित नहीं किया जा सका है. उन्‍होंने कहा कि अध्ययन का डाटा बीमारी की क्‍लीनिकल ​​​​विशेषताओं के साथ इसके प्रसार की गत‍ि को और समझने के लिए वैश्विक प्रयासों को जानकारी दे सकता है. 

कोरोना भी कम नहीं कर पाया हौसला, अपनों को खोकर भी कामयाब है जिंदगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com