तिब्बत:
चीन के गांसू प्रांत में 20 वर्षीय तिब्बती छात्रा ने आग लगाकर जान दे दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेरिंग काई माक्यू काउंटी स्थित तिब्बती मिडिल स्कूल की छात्रा थी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छात्रा ने हुआंगहे रोड स्थित ताशी यमदान सब्जी बाजार में खुद पर गैसोलीन छिड़कर आग ली।
पुलिस ने बताया कि एक बार कक्षा में खेलते समय सेरिंग सिर में चोट लगने से कोमा में चली गई थी। तब से वह समय-समय पर अचेत हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि इलाज के कारण सेरिग की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है और इसकी वजह से वह निराश हो गई। फिलहाल अदालत द्वारा नियुक्त चिकित्सक ने छात्रा की मौत कारण आग से जलना बताया है।
पुलिस ने बताया कि एक बार कक्षा में खेलते समय सेरिंग सिर में चोट लगने से कोमा में चली गई थी। तब से वह समय-समय पर अचेत हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि इलाज के कारण सेरिग की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है और इसकी वजह से वह निराश हो गई। फिलहाल अदालत द्वारा नियुक्त चिकित्सक ने छात्रा की मौत कारण आग से जलना बताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं