विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

जेल में बंद ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा

नरगिस मोहम्मदी को ईरान में कुल 13 बार गिरफ्तार किया गया है, पांच बार दोषी ठहराया गया और कुल 31 साल जेल तथा 154 कोड़े की सजा सुनाई गई.

जेल में बंद ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा
ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी 2023 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
ओस्लो:

ईरानी मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई के लिए नोबेल शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है. नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली 19वीं महिला नरगिस मोहम्मदी फिलहाल जेल में हैं.

नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने घोषणा की, "ईरान में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और सभी के लिए मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की उनकी लड़ाई के लिए नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने नरगिस मोहम्मदी को 2023 #NobelPeacePrize देने का फैसला किया है."

10 दिसंबर को अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि पर ओस्लो में 11 मिलियन स्वीडिश क्राउन (लगभग 1 मिलियन डॉलर) का पुरस्कार दिया जाएगा.  अल्फ्रेड नोबेल ने अपनी 1895 की वसीयत में इन पुरस्कारों की घोषणा की थी.

नरगिस मोहम्मदी ईरान में अग्रणी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जो महिला अधिकारों के लिए सबसे बुरे देशों में से एक है. पुलिस की हिरासत में एक युवा कुर्द महिला माहसा अमिनी की हत्या के बाद देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

नोबेल पुरस्कार वेबसाइट ने कहा, "नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को 13 बार गिरफ्तार किया गया, पांच बार दोषी ठहराया गया और कुल 31 साल जेल और 154 कोड़े की सजा सुनाई गई. उसे इस बहादुर संघर्ष के लिए व्यक्तिगत कीमत चुकानी पड़ी."

वेबसाइट ने कहा, "नरगिस मोहम्मदी एक महिला, मानवाधिकार समर्थक और एक स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्हें इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार देकर, नॉर्वेजियन नोबेल समिति ईरान में मानवाधिकारों, स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए उनकी साहसी लड़ाई का सम्मान करना चाहती है."

रिपोर्टों से पता चलता है कि वह अब तेहरान की जेल में उन आरोपों के लिए कई सजा काट रही है, जिनमें देश के खिलाफ प्रचार करना भी शामिल है.

नरगिस मोहम्मदी 2003 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिरीन इबादी के नेतृत्व वाले एक गैर-सरकारी संगठन, डिफेंडर्स ऑफ ह्यूमन राइट्स सेंटर की उपप्रमुख भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com