विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

सोशल मीडिया में भारतीय मूल की मिस अमेरिका नीना पर नस्ली टिप्पणियां

सोशल मीडिया में भारतीय मूल की मिस अमेरिका नीना पर नस्ली टिप्पणियां
नीना दावुलुरी
न्यू जर्सी: अमेरिका में भारतीय मूल की पहली मिस अमेरिका का ताज पहनने वाली नीना दावुलूरी के खिलाफ सोशल मीडिया में नस्ली प्रतिक्रियाएं हुई हैं, लेकिन 24 वर्षीय इस सुंदरी ने इसे तवज्जो नहीं देते हुए कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से ऊपर उठना है।

ट्विटर पर कुछ लोगों ने उन्हें अरब और अलकायदा से रिश्ते रखने वाले एवं भारत से 30 साल पलायन कर यहां पहुंचे एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की औलाद करार दिया। कई और नस्ली टिप्पणियां की गई हैं।

तमाम नस्ली टिप्पणियों की नजरअंदाज करने का प्रयास करते हुए नीना ने कहा, मुझे इन सबसे ऊपर उठना है। मैंने खुद को एक अमेरिकी के तौर पर देखा है।

मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीतने वाली भारतीय मूल की पहली सुंदरी नीना दावुलुरी के रिश्तेदारों ने कहा कि वह भारत से अपने संबंधों को नहीं भूली हैं और भारतीय फिल्में पसंद करती हैं।

नीना का मौसी शशिबाला ने कहा, हम सभी उत्साहित हैं। मैंने आज शाम थोड़ी देर के लिए उससे बात की। हम सब खुश हैं। उन्होंने कहा कि नीना के पिता दावुलुरी धाना कोटश्वर चौधरी पेशे से चिकित्सक है और 1970 के दशक में अमेरिका में बस गए है और उनकी बच्ची वहीं पली-बढ़ी है।

शशिबाला ने कहा कि नीना हर गर्मियों की छुट्टी में भारत आती रही है और पिछली बार ढाई साल पहले विजयवाड़ा आई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस अमेरिका, भारतीय मूल की सुंदरी, नीना दावुलुरी, नस्ली टिप्पणियां, Miss America, Indian-American, Nina Davuluri