
दो महीने से लोहे के कंटेनर में कैद थी महिला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रॉपर्टी देखने गई महिला सीरियल किलर के चंगुल में फंसी
दो महीने से जंजीर में कैद महिला को पुलिस ने किया रेस्कयू
पुलिस रेस्क्यू का वीडियो किया सार्वजनिक
द वॉशिंगटन पोस्ट ने पुलिस के हवाले से लिखा है कि काला ब्राउन नामक महिला पिछले दो महीने से लोहे के कंटेनर में पालतू पशु की तरह कैद थी. ब्राउन ने बताया कि पिछले साल अगस्त में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड चार्ल्स "डेविड" कार्वर के साथ प्रॉपर्टी डीलर टॉड क्रिस्टोफ़र कोहलहेप नामक शख्स की मदद से एक प्लॉट देखने गए थे. जब उसे ब्राउन को कैद कर लिया तो पता चला कि वह सीरियल किलर है.
महिला का रेस्क्यू करने वाले पुलिस अधिकारी का कहना है कि वे जंगल में किसी दूसरे केस की छानबीन करने पहुंचे थे तभी एक कंटेनर को अंदर से तेजी से पीटे जाने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद उन्होंने 30 साल की काला ब्राउन को खोज निकाला था.
स्पार्टनबर्ग काउंटी के शेरिफ चक राइट के अनुसार, हमने महिला को किसी पालतू पशु की तरह बंधा हुआ देखा, वाकई यह बेहद भावुक कर देने वाला क्षण था. उन्होंने कहा कि चेन इस महिला के गले में चेन बंधी हुई थी. इसे ईश्वरीय कृपा ही कहा जाएगा कि हमने महिला को जीवित पाया.
अंदर से पीटे जाने की आवाज सुनने के बाद अधिकारियों ने कंटेनर को थपथपाया. राइट के अनुसार, अंदर से ब्राउन ने आवाज लगाई, 'मेरी मदद करो, मुझे बाहर निकालो.' ब्राउन ने अधिकारियों को बताया कि ब्राउन दो माह से इस कंटेनर में थी. इस महिला का बॉयफ्रेंड चार्ल्स कार्वर भी अगस्त से लापता है. उसका अब तक पता नहीं लग सका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं