विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की

अमेरिकी सांसद ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की
वाशिंगटन: अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को पुन: परिभाषित करने की मांग करते हुए कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है जिसमें अमेरिकी सरकार से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की गई है.

सदन की आतंकवाद संबंधी उपसमिति के अध्यक्ष टेड पो ने निचले सदन में पाकिस्तान स्टेट स्पांसर ऑफ टेरेरिज्म एक्ट (एचआर 1449) पेश किया. विधेयक पेश करते हुए पो ने कहा, पाकस्तिान न सिर्फ एक गैरभरोसेमंद सहयोगी है बल्कि इस्लामाबाद ने वर्षों तक अमेरिका के कट्टर शत्रु की सहायता भी की. उन्होंने कहा, ओसामा बिन लादेन को आश्रय देने से ले कर हक्कानी नेटवर्क के साथ उसके नजदीकी रिश्तों तक, इस बात के पर्याप्त से भी अधिक प्रमाण हैं कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान किसके साथ है. सांसद ने कहा, यही वक्त है जब हमें पाकिस्तान को उसकी धोखाधड़ी के लिए सहायता देना बंद करना चाहिए और उसे वह नाम देना चाहिए जो वह है (आतंकवाद का प्रायोजक देश).


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, पाकिस्तान, अमेरिकी सांसद आतंकवाद, America, Pakistan, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com