विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

अमेरिकी सांसदों की नजर में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना सम्‍मान की बात

अमेरिकी सांसदों की नजर में प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना सम्‍मान की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
वाशिंगटन: अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पॉल रयान की अगुआई में शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने बुधवार को 'कांग्रेस' के संयुक्त सत्र में मोदी के संबोधन की तारीफ की। उन्‍होंने इसे 'पैनी दृष्टि वाला' करार दिया ।

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद पॉल ने एक बयान जारी कर कहा, 'कैपिटॉल में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात थी । उन्होंने दुनिया में शांति और आजादी को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्ते की अहमियत के बारे में विस्तार से बात की ।' सांसदों और रिपब्लिकन एवं डेमोक्रेट सांसदों ने पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कई बार खड़े होकर तालियां बजाई ।

प्रधानमंत्री मोदी जब सदन के बीचों-बीच आए तो कई सांसदों ने उनके ऑटोग्राफ भी लिए।

सांसद ब्रैड शर्मन ने बताया, 'उन्होंने काफी पैनी दृष्टि वाला भाषण दिया, जिसमें उन्होंने भारत के साथ हमारे बढ़ते रिश्तों के आपसी फायदे पर जोर दिया ।'  सांसद जो क्राउली ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक भाषण था । प्रधानमंत्री मोदी का यूएस कैपिटॉल में स्वागत करने पर मुझे गर्व है ।' 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी संसद, प्रतिनिधि सभा, स्पीकर पॉल रयान, अमेरिकी कांग्रेस, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, American Parliament, House Of Representatives, Speaker Paul Ryan, NarendraModiInUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com