विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया में लापता हुए नौसैनिकों की तलाश का काम बंद किया

नौसेना का एमवी-22 ऑस्प्रे टिल्टरोटर विमान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद 23 जवानों को तत्काल बचाया गया था.

अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया में लापता हुए नौसैनिकों की तलाश का काम बंद किया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: अमेरिकी नौसेना ने ऑस्ट्रेलिया के तट पर सैन्य विमान दुर्घटना में लापता हुए अपने तीन जवानों की तलाश और उन्हें बचाने के लिए चलाए गए अभियान को आज समाप्त कर दिया. नौसेना का एमवी-22 ऑस्प्रे टिल्टरोटर विमान कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद 23 जवानों को तत्काल बचाया गया था. विमान और पोतों की तलाश के बावजूद तीन जवानों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

यह भी पढ़ें : इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी अभी जिंदा है- अमेरिकी रक्षा मंत्री

जापान स्थित अमेरिकी नौसैनिकों ने एक बयान में कहा, 'अब अभियान की दिशा राहत और बचाव से आगे चीजों को ठीक करने की ओर है. लापता जवानों के परिजनों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है.' अमेरिकी नौसेना का यह विमान ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास तलिस्मान सब्रे के लिए था. यह अभ्यास हाल ही में क्वीन्सलैंड स्टेट में समाप्त हुआ था.
Video : लखनऊ में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह पर खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: