विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

ईरान के राष्ट्रपति रुहानी बोले- इस्लामिक देश के खिलाफ ‘मनौवैज्ञानिक युद्ध’ छेड़ रहा है अमेरिका

अमेरिका के राष्टूपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंध लगा दिए हैं. ईरान से ये प्रतिबंध 2015 के परमाणु करार के बाद हटाए गए थे

ईरान के राष्ट्रपति रुहानी बोले- इस्लामिक देश के खिलाफ ‘मनौवैज्ञानिक युद्ध’ छेड़ रहा है अमेरिका
ईरान राष्ट्रपति हसन रुहानी (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: ईरान के खिलाफ नये सिरे से प्रतिबंध लगाये जाने के मद्देनजर राष्ट्रपति हसन रुहानी ने आज अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह इस्लामिक देश के खिलाफ ‘‘मनौवैज्ञानिक युद्ध’’ छेड़ रहा है. रुहानी ने कहा, ‘‘समझ नहीं आता है कि एक ओर तो अमेरिका हमारे साथ नये सिरे से परमाणु समझौता करने की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसी वक्त प्रतिबंध भी लगा रहा है.’’    सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित साक्षात्कार में रुहानी ने कहा, ‘‘जब आप दुश्मन हैं और आप दूसरे व्यक्ति पर चाकू से वार कर रहे हैं, फिर आप कहते हैं कि बातचीत करना चाहते हैं. ऐसा करना है तो पहले चाकू हटानी पड़ेगी.’’    

ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात को तैयार हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्टूपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंध लगा दिए हैं. ईरान से ये प्रतिबंध 2015 के परमाणु करार के बाद हटाए गए थे. हालांकि, ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा है कि वह ईरान के साथ नए परमाणु समझौते पर विचार को तैयार हैं. इस साल मई में ट्रंप ने ईरान के परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की थी. ईरान पर प्रतिबंध फिर से लागू होने के बाद भारत जैसे देशों पर खासा प्रभाव पड़ेगा. 

रणनीति: इमरान खान पाकिस्तान के नए 'कप्तान'​


ईरान के साथ भारत के परंपरागत और ऐतिहासिक व्यापारिक रिश्ते हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘आज अमेरिका द्वारा ईरान पर परमाणु से संबंधित प्रतिबंध नए सिरे से लगाए जा रहे हैं. इन प्रतिबंधों को 14 जुलाई, 2015 के संयुक्त वृहद कार्रवाई योजना (जेसीपीओए) के तहत हटाया गया था.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और परमाणु संबंधित प्रतिबंध 5 नवंबर, 2018 से लागू होंगे. इनमें ईरान के ऊर्जा क्षेत्र को लक्षित कर लगाए गए प्रतिबंध शामिल हैं. इन प्रतिबंधों से पेट्रोलियम संबंधित लेनदेन रुकेगा. इसके अलावा विदेशी वित्तीय संस्थानों का ईरान के केंद्रीय बैंक के साथ लेनदेन भी रुक जाएगा. ट्रंप ने हालांकि, कहा कि वह ईरान के साथ अधिक व्यापक परमाणु करार पर विचार को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका इन प्रयासों में समान सोच वाले राष्ट्रों की भागीदारी का स्वागत करता है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com