लंदन:
अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने विमानन कंपनियों और हवाई अड्डा प्राधिकरणों को चेतावनी है कि वे यात्री विमानों पर अलकायदा के संभावित हमलों को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें क्योंकि ये हमले आत्मघाती हमलावरों की मदद से किए जा सकते हैं। डेली मिरर ने बुधवार को खबर दी है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक को ऐसी जगह पर छिपाने का प्रयास कर सकते हैं जिनका हवाई अड्डों पर स्कैनर से जांच के दौरान पता नहीं चल सके। ब्रिटेन के इस अखबार ने एक खुफिया मैमो के हवाले से कहा, अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञों ने विमानन कंपनियों और हवाई अड्डा प्राधिकरणों को ताजा खतरे के बारे में चेतावनी दी है। विशेषज्ञों को आशंका है कि कट्टरपंथी अपने हमलों के लिए रसायनों का प्रयोग भी कर सकते हैं।