विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाते-बनाते थक गया हूं, अब नहीं बनाऊंगा : रेनाल्ड लुजियर

पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाते-बनाते थक गया हूं, अब नहीं बनाऊंगा : रेनाल्ड लुजियर
लंदन: फ्रांस की व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका 'शार्ली हेब्दो' का मुखपृष्ठ डिजाइन करने वाले कार्टूनिस्ट ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को मीडिया रपटों के जरिए यह जानकारी मिली।

पेरिस स्थित पत्रिका के कार्यालय पर 7 जनवरी को दो इस्लामिक आतंकवादियों शेरिफ और सईद काउची द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम 12 लोगों को मौत हो गई थी, जिसमें पत्रिका के मुख्य संपादक भी शामिल थे।

रेनाल्ड लुजियर ने एक फ्रांसिसी पत्रिका 'इनरॉक्स' को बताया कि मोहम्मद साहब के कार्टून बनाने में अब उनकी कोई रुचि नहीं है।

लुजियर ने कहा, "मैं मोहम्मद साहब के कार्टून बना-बानकर थक गया हूं, ठीक जिस तरह से मैं सारकोजी के कार्टून बना-बनाकर थक चुका हूं। मैं अपनी जिंदगी इन्हीं के कार्टून बनाते हुए नहीं गुजारना चाहता।"

लुजियर 'कैथार्सिस' नाम से कार्टूनों की एक किताब भी पेश करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने अपने सहकर्मियों की हत्या के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

जनवरी हमले के बाद पत्रिका की प्रसार संख्या 60,000 से बढ़ कर 80 लाख तक पहुंच गई थी। पत्रिका का नया प्रारूप सितंबर में पेश होने जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, व्यंग्यात्मक साप्ताहिक पत्रिका, शार्ली हेब्दो, कार्टूनिस्ट, पैगंबर मोहम्मद के कार्टून, रेनाल्ड लुजियर, France, Charlie Hebdo, Cartoonist, Prophet Mohammad Cartoon, Renauld Luzier
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com