विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2023

कैलिफोर्निया में हुए विमान हादसे में सभी छह लोगों की मौत 

एफएए के अनुसार, इस विमान ने सुबह लगभग 4.15 बजे (स्थानीय समय), लास वेगास के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. और यह सैन डिएगो से लगभग 65 मील उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

कैलिफोर्निया में हुए विमान हादसे में सभी छह लोगों की मौत 
प्रतीकात्म चित्र
नई दिल्ली:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक विमान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. सीएनएन ने फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार कैलिफोर्निया के मुरीएटा में शनिवार तड़के फ्रेंच वैली हवाई अड्डे के पास एक सेसना बिजनेस का जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. 

इस हादसे को लेकर रिवरसाइड काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि विमान में सवार सभी छह यात्रियों के शव घटनास्थल पर ही मिले हैं.वहीं, एफएए के अनुसार, इस विमान ने सुबह लगभग 4.15 बजे (स्थानीय समय), लास वेगास के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. और यह सैन डिएगो से लगभग 65 मील उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 

इस घटना को लेकर कैल फायर के एक ट्वीट के अनुसार, विमान के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, आग पर काबू पाने से पहले वहां आसपास लगे पेड़पौधों और जंगल के कुछ हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है. 

जांच अधिकारी फिलहाल इस हादसे की वजहों की तलाश में लगे हैं. साथ ही वो इस विमान में सवार सभी यात्रियों की डिटेल्स का भी पता लगा रहे हैं. जिन छह लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com