पेरिस:
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने कहा है कि पूरा फ्रांस इस वक्त 'इस्लामी आतंकवाद के खतरे' का सामना कर रहा है, और उन्होंने देश में जारी इमरजेंसी को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।
टीवी पर जारी अपने बयान में फ्रांसवा ओलांद ने नीस में हुए हमले के बारे में कहा, 'हमले के आतंकवादी स्वरूप को नकारा नहीं जा सकता...'
राष्ट्रपति ने देश में नवंबर में हुए आतंकवादी हमले के वक्त से जारी इमरजेंसी को तीन महीने के लिए बढ़ाने का भी ऐलान किया, हालांकि उस फैसले को संसद से मंजूरी लेनी होगी। देश में जारी इमरजेंसी को 26 जुलाई को समाप्त होना था।
राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार को ही रक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं, जिसमें रक्षा व गृह विभागों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद ओलांद खुद नीस जाएंगे।
इमरजेंसी को बढ़ाने के अलावा राष्ट्रपति ने कहा कि वह 'ऑपरेशनल रिज़र्व' को भी बुला रहे हैं, जिन्होंने अतीत में सेवा की है, और अब वे खासतौर से फ्रांसीसी सीमाओं पर पुलिस की मदद करेंगे।
टीवी पर जारी अपने बयान में फ्रांसवा ओलांद ने नीस में हुए हमले के बारे में कहा, 'हमले के आतंकवादी स्वरूप को नकारा नहीं जा सकता...'
राष्ट्रपति ने देश में नवंबर में हुए आतंकवादी हमले के वक्त से जारी इमरजेंसी को तीन महीने के लिए बढ़ाने का भी ऐलान किया, हालांकि उस फैसले को संसद से मंजूरी लेनी होगी। देश में जारी इमरजेंसी को 26 जुलाई को समाप्त होना था।
राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद ने यह भी कहा कि वह शुक्रवार को ही रक्षा परिषद की बैठक बुला रहे हैं, जिसमें रक्षा व गृह विभागों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद ओलांद खुद नीस जाएंगे।
इमरजेंसी को बढ़ाने के अलावा राष्ट्रपति ने कहा कि वह 'ऑपरेशनल रिज़र्व' को भी बुला रहे हैं, जिन्होंने अतीत में सेवा की है, और अब वे खासतौर से फ्रांसीसी सीमाओं पर पुलिस की मदद करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रांसवा ओलांद, इस्लामी आतंकवाद, नीस हमला, फ्रांस हमला, फ्रांस में इमरजेंसी, Francois Hollande, Islamist Terrorist, Nice Attack, France Attack, Emergency In France