विज्ञापन
This Article is From May 25, 2014

बीस साल में खोजे जा सकते हैं एलीयंस!

वाशिंगटन:

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पृथ्वी के अलावा कहीं जीवन है या नहीं, तो इस सवाल के जवाब के लिए आपको सिर्फ 20 साल इंतजार करना होगा।

वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी के अलावा आधा दर्जन अन्य विश्व में जिंदगी का अस्तित्व हो सकता है और इसकी खोज में दो दशक का समय लग सकता है।

कैलीफोर्निया स्थित एसईटीआई संस्थान के वरिष्ठ खगोलविद सेथ शोस्ताक ने सदन की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समिति के सामने सुनवाई के दौरान कहा कि वैज्ञानिक पृथ्वी के अलावा अन्य ग्रहों पर जिंदगी की खोज के लिए तीन तरीकों का उपयोग कर रहे हैं। एक तरीका परग्रही सूक्ष्मजीव या उनके अवशेष खोजने से जुड़ा है।

‘डिस्कवर न्यूज’ ने खबर दी कि एलीयंस के जीवन का पता लगाने के लिए ज्यादातर प्रयासों का केन्द्र मंगल और बाहरी सौर प्रणाली में जीवन की संभावना वाले चंद्रमा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com