विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

ब्रिटेन के मस्जिदों को भेजा गया सफेद पाउडर, जांच का आदेश

ब्रिटेन के मस्जिदों को भेजा गया सफेद पाउडर, जांच का आदेश
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन में कम से कम तीन मस्जिदों और बैंक ऑफ इंग्लैंड को सफेद पाउडर और नस्लीय अपमान की भाषा से युक्त पैकेट मिले हैं। घटना के बाद पुलिस देश में मुसलमानों और सरकारी संस्थानों के खिलाफ संभावित घृणा-संदेश अभियान की जांच कर रही है।

'संडे टाइम्स' की खबर के अनुसार, ब्रिटिश पुलिस को डर है कि यह मुसलमानों और सरकारी संस्थानों के खिलाफ संभावित घृणा-संदेश अभियान है।

सफेद पाउडर वाले कम से कम छह संदिग्ध पैकेट भेजे गए हैं। ये पैकेट पाकिस्तानी मूल के मुसलमान नेता लॉर्ड अहमद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के कार्यालय में, लंदन के तीन मस्जिदों में और बैंक ऑफ इंग्लैंड में पहुंचे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि इन पैकेटों को उत्तरी इंग्लैंड के शेफील्‍ड इलाके से भेजा गया है। इनमें से कुछ पैकेटों में नस्लीय अपमान के अपशब्द भाषा का प्रयोग भी किया गया है।

मामले की जांच उत्तर-पूर्व आतंकवादी निरोधक ईकाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि शेफील्‍ड के एक कार्यालय में ऐसे पैकेट मिलने के बाद ईकाई को बुलाया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ''उत्तर-पूर्व आतंकवादी निरोधक ईकाई लंदन और दक्षिण यॉर्कशायर में विभिन्न स्थानों पर आए संदिग्ध पैकेटों की जांच का समन्वय कर रही है।'' जांच में पता चला है कि सफेद पाउडर नुकसानदेह नहीं था, लेकिन शुरू में इसके रसायनिक या जैविक हथियार होने का डर था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में ''राजनीतिक'' पहलू की भी जांच की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन की मस्जिद, ब्रिटेन, बैंक ऑफ इंग्‍लैंड, नस्‍लीय अपमान, Britain Mosque, Britain, Bank Of England, Racial Discrimination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com