ग्वाटेमाला में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कंजर्वेटिव उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है. मध्य अमेरिकी देश की निर्वाचन अदालत ने यह जानकारी दी. अदालत की वेबसाइट पर मतगणना के पल-पल के नतीजे साझा किए जा रहे हैं. संस्थान के अध्यक्ष जुलियो सोलोजानो ने नतीजों की घोषणा की.
वहीं गियामाटेई ने कहा, ‘‘ लक्ष्य पूरा हुआ.''
सड़क किनारे पुल पर लटका दी 19 लाशें, लिखा - ‘‘देशभक्त बनिए, वियाग्रा को खत्म कीजिए''
गियामाटेई ने 58.5 प्रतिशत मत हासिल करने के साथ 5,50,000 मतों की बढ़त बना ली थी और मतों की गिनती पूरी होने से पहले ही अदालत ने उन्हें विजय घोषित कर दिय.
चुनाव में उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रथम महिला एवं सोशल डेमोक्रेट सैंड्रा टोरेस उनसे काफी पीछे चल रही थीं.
निवर्तमान राष्ट्रपति जिमी मोराल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और इस चुनाव में भ्रष्टाचार ही प्रमुख मुद्दा था.
एग्ज़ाम देने के लिए नींद से नहीं जागा लड़का, तो दादी ने बुला दी पुलिस और फिर...
VIDEO: विदेशी निवेशक सरकार से नाराज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं