वाशिंगटन:
अमेरिका के एंकरेज शहर से करीब 970 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित अलास्का प्रायद्वीप में 6.1 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका जीएमटी समयानुसार शाम सात बजकर 59 मिनट पर आया। इसका केंद्र अलास्का के सैंड पॉइंट के निकट 48 किलोमीटर की गहराई में था। गौरतलब है कि अलास्का के एल्यूटियन द्वीप में करीब तीन हफ्ते पहले 7.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलास्का, भूकंप