विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2015

पेरिस में शार्ली एब्दो पर हुए हमले की जिम्मेदारी अलकायदा की यमन इकाई ने ली

पेरिस में शार्ली एब्दो पर हुए हमले की जिम्मेदारी अलकायदा की यमन इकाई ने ली
फाइल फोटो
कायरो:

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा की यमन इकाई के एक शीर्ष नेता ने पिछले सप्ताह पेरिस की साप्ताहिक पत्रिका 'शार्ली एब्दो' पर हुए हमले, जिसमें दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने 12 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें पत्रिका के स्टाफ के कुछ लोगों के अलावा दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।

आतंकवादी संगठन की अरबी प्रायद्वीप (Arabian Peninsula) में मौजूद इकाई, जिसे एक्यूएपी (AQAP) भी कहा जाता है, के शीर्ष कमांडर नासर अल-अन्सी ने इंटरनेट पर बुधवार को जारी किए एक 11-मिनट के वीडियो में कहा कि 'शार्ली एब्दो' में हुआ नरसंहार पैगंबर का बदला था। उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक पत्रिका ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित किए थे, जिन्हें इस्लाम का अपमान माना गया।

नासर अल-अन्सी ने कहा कि फ्रांस 'शैतानों की पार्टी' में है, और इस वजह से और भी आतंक और हादसे होंगे। उसका कहना था कि अलकायदा की यमन इकाई ने ही निशाने का चुनाव किया, योजना बनाई, और सारा पैसा भी खुद खर्च किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शार्ली एब्दो, पेरिस में हमला, अलकायदा, फ्रांस में आतंकी हमला, Al Qaeda, Charlie Hebdo Attack, France Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com